जिस दिन वैशाली के इस दूरवर्ती इलाके में समिति की ओर से विद्यालय स्थपित करने का निर्णय हुआ ,मेरे मन में खासतौर से इलाके के बच्चियों को पास में ही एक स्तर की शिक्षा मुहैया कराने को लेकर अन्दर उत्कट अभिलाषा जागृत हुई थी। आज विद्यालय को उचाई पर देखकर मेरे पुराणी अभिलाषा तृप्त हुई सी प्रतीत हो रही हैं। कामना है की आपका यह विद्यालय उत्रोस्तर नई उचाई को प्राप्त करता रहे ताकि आधनिक सुवधाओं से वंचित यहाँ के वसीयो के लिए घर में ही उत्क्रिस्ट शिक्षा प्राप्त करने का का अवसर उपलब्ध रहे।
यह सब आपके सहयोग एंव सुभकामना से अब तक संभव हो सका है और मै आगे भी इसकी कामना करती हूँ।
No comments:
Post a Comment